पुलिस के खिलाफ हाईकोर्ट जाएगी समाजवादी : संजय गर्ग

मुजफ्फरनगर। सहारनपुर के विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय गर्ग ने नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान शहर में हुए उपद्रव के बाद पुलिस की उत्पीड़नात्मक कार्रवाई की आलोचना की। उन्होंने कहा कि पार्टी पुलिस की बर्बरता के खिलाफ हाईकोर्ट में पीआईएल डालेगी और पीड़ितों को न्याय दिलाने का काम करेगी। सपा ने उपद्रव में मृतक नूरा के परिवार को प्रदेश सरकार से 25 लाख का मुआवजा देने की मांग की।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा गठित सपा नेताओं का प्रतिनिधिमंडल रविवार को शहर में 20 दिसंबर को नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान मारे गए नूर मोहम्मद के घर पहुंची। प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिवारों से बातचीत की। पार्टी कार्यालय पर पत्रकारों से वार्ता में प्रतिनिधिमंडल में शामिल सहारनपुर के विधायक एवं पूर्व मंत्री संजय गर्ग, गाजियाबाद से एमएलसी राकेश यादव, पूर्व मंत्री किरणपाल कश्यप ने कहा कि आजाद भारत में इस तरह की बर्बरता पहली बार हुई है। आरोप लगाया कि रात्रि 12 बजे के बाद घरों को निशाना बनाकर तोड़फोड़ की गई। नेताओं ने आरोप लगाया कि घरों में शादी का सामान तहस-नहस किया गया, जेवरात लूटे गए।
कार्रवाई में पुलिस के साथ नकाबपोश लोग भी शामिल रहे। निर्दोष लोगों को जेल भेजा गया। सपा प्रतिनिधिमंडल ने खालापार में हाजी अनवार इलाही, सईद पहलवान, नफीसा के घर पुलिस द्वारा की गई तोड़फोड़ और लूटपाट के बारे में जानकारी ली। मौलाना असद हुसैनी के घर जाकर उनका कुशलक्षेम पूछा। सरवट में हाजी हामिद अली, इंतजार नेता के घर जाकर पुलिस की बर्बरता देखी। सपा प्रतिनिधिमंडल ने आरोप लगाया कि शांतिपूर्वक चल रहे प्रदर्शन को केंद्र सरकार के राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान ने प्रायोजित तरीके से हिंसा का रूप दिया। हम इस पूरे मामले की न्यायिक जांच की मांग करते हैं।
उन्होंने यह भी कहा कि पुलिस बर्बरता को लेकर सपा इलाहाबाद हाईकोर्ट में पीआईएल (पब्लिक इंटरस्ट लिटिगेशन) डालेगी, ताकि जनता को न्याय मिल सके। प्रतिनिधिमंडल ने नूरा के परिवार को 25 लाख का मुआवजा देने की प्रदेश सरकार से मांग की। पूर्व विधायक गुलाम मोहम्मद, सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी, पूर्व जिलाध्यक्ष गौरव स्वरूप, सरफराज खान भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे। इस अवसर पर राकेश शर्मा, महेश बंसल, नगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी, हाजी लियाकत, जिया चौधरी, सोमपाल भाटी, गौरव जैन, हारून, शमशाद अहमद, दिलशाद कुरैशी, नूरहसन आदि मौजूद रहे